19 महीने की सरकार का हिसाब दें शिवराज!
भोपाल। झूठी घोषणाओं और सूखे नारियलों की पोल ना खुल जाए इसलिए भाजपा नेताओं को महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर बात करने में शर्म आती है। दूसरी पार्टियों से इक्के चुराने में लगी भाजपा की इमारत झूठ पर खड़ी है।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि हर महीने एक लाख लोगों को नौकरियां और रोजगार देने की घोषणा किस नाली में दम तोड़ रही है? बच्चियों को स्कूटी देने की घोषणा कहां चली गई? मुख्यमंत्री यह क्यों नहीं बताते कि कन्याओं की स्कूटी में ‘115रु. लीटर का पेट्रोल कौन भरवाएगा?
प्रदेश के करोड़ों आदिवासियों को जानवरों के खाने लायक खाद्यान्न बांटने का अपराधी कौन है ?किसानों को नकली बीज से ठगने वाले कौन हैं? कृषि बीमा का 354 करोड़ से ज्यादा का क्लेम ढाई लाख किसानों के खाते में नहीं पहुंचा इसका दोषी कौन है? सुप्रीम कोर्ट से जानकारी मांगने पर एक रात में 14 हजार स्कूल लिस्ट से कौन गायब कर रहा है?
मध्यप्रदेश में अराजक प्रशासन दु:शासन की तरह जनता रुपी द्रोपदी का चीर हरण कर रहा है इसमें स्वयं शिवराज जी को और बीडी शर्मा को बताना चाहिए उनमें से धृतराष्ट्र की भूमिका में कौन है?
प्रदेश की परेशान हाल जनता पर घोषणाओं के सूखे नारियल कोई अब असर नहीं करेंगे और चारों सीटों पर उपचुनाव में सच की जीत होगी।
गुप्ता ने कहा कि भाजपा में साहस हो तो एक मंच पर कमलनाथ जी की 15 माह की सरकार और शिवराज जी की 19 माह की सरकार का मुकाबला कर लें। दूध और पानी अलग दिखाई पड़ जायेगा।
गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में जनवरी 21 से मई में हुई 3लाख28हजार मौतों में कोरोना से मारे जाने वाले लोग कितने हैं यह सरकार क्यों नहीं बता पा रही है?