फुटतालाब नवरात्रि महोत्सव – उपस्थिती ने उकेरा आस्थाओं का मिनी कुंभ

गाँधी जयंती और देशभक्ति से जुड़ी प्रस्तुतियों ने मोहा मन

मेघनगर। एक साथ गरबों पर थिरकते हजारों कदम, चारों ओर श्रद्धालुओं का हुजुम, भारत की धार्मिक संस्कृति को एक-सार करते रंग बिरंगे परिधान, भव्य व्यवस्थाओं के बावजुद छोटा पड़ता आयोजन स्थल और पुरे पांडाल में पाँव तक रखने की जगह ना होना। यह दृश्य इन दिनों प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फुटतालाब पर आम हो गया है।

श्री वनेश्वर मारूती नंदन हनुमान मंदिर समिति के मार्गदर्शक और प्रदेश के समाजसेवी सुरेशचंद्र पुरणमल जैन के अथक प्रयासों से सतत आयोजित हो रहे गरबा महोत्सव फुटतालाब नित नये इतिहास रच रहा है। प्रदेश के कईं जिलों से प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुच कर इस आयोजन को मध्यप्रदेश के शिर्षस्थ आयोजन की उपमा दे रहे है।

आयोजन में रविवार के दिन रात्री को आयोजन स्थल पर दर्शक दिर्घा के रूप में की गई सारी व्यवस्थाए छोटी दिखाई पढने लगी व पूरा पांडाल श्रद्धालुओं की भारी भीड से भर गया। जिसनें आयोजन समिति को आगामी दिनों में नए स्तर से और अधिक बैठक व्यवस्थाएं जुटाने का संदेश दिया। वंही गरबा पांडाल में माता की उपासना में गरबे करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने भी अपनी आस्थाओं के आगे गरबा पांडाल को भी छोटा साबित कर दिया। श्रद्धालुओं की अपार उपस्थिती फुटतालाब में किसी मिनी कुंभ के नजारे से कमतर नही रही….

आयोजन में रविवार को झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया मध्य प्रदेश युवा काग्रेस के अध्यक्ष विक्रात भूरिया अपने परिवार के साथ पहुँचे वहीं मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिह भाबर ने अपनी उपस्थिति दी भाजपा नेता संजय भाबर भी आये…..

देश भक्ति से जुड़ी प्रस्तुतियों ने लोगों के मन में देशभक्ति का रंग भर दिया गांधी जयंती से जुड़ी प्रस्तुति में विक्की ग्रुप ने अद्भुत दृश्य संयोजन किया….वहीं ग्रामीण अंचलों के समूह के साथ इंदौर के समूह ने देशभक्ति से जुड़ी प्रस्तुतियाँ देकर लोगों को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया….