BJP डरी हुई है, जल्द उनके घोटाले सामने आएंगे: कमलनाथ

shivarj kamalnath

भोपाल। दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा पर लगाए हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। सबलगढ़ के विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने 25 करोड़ का ऑफर देने का आरोप लगाया है। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं दिग्विजय सिंह के बयान से पूरी तरह सहमत हूं। भाजपा डरी हुई है, क्योंकि आने वाले दिनों में उनके 15 साल के शासनकाल में हुए घोटालों का खुलासा होने वाला है।

विधायक मुझे कह रहे हैं कि हमें पैसा देने की बात की जा रही है। पहले तो मैं पूछता हूं कि इतना पैसा आया कहां से और अगर विधायकों को मुफ्त में पैसा में मिल रहा है तो उन्हें ले लेना चाहिए। इधर, कांग्रेस से सबलगढ़ के विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर और नरोत्तम मिश्रा के अलावा इंदौर के 2 आरएसएस के पदाधिकारियों पर 25 करोड़ का ऑफर देने का आरोप लगाया है।

मंगलवार को भोपाल पहुंचे कुशवाहा ने वरिष्ठ मंत्री गोविंद सिंह से भेंट करके उन्हें इसकी जानकारी दी। इसके बाद कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत में कहा- ”भिंड से कोई प्रमोद शर्मा हैं, जिन्होंने मुझे कहा कि आप तो तैयार रहो किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। मंत्री बनना है तो 5 करोड़ ले लो, मंत्री नहीं बनना है तो 25 करोड़ रुपए देंगे।

प्रमोद शर्मा कभी शिवराज सिंह चौहान का तो कभी नरेंद्र सिंह तोमर और नरोत्तम मिश्रा का नाम लेते हैं। वह ये भी कहते हैं रुपया कहां भेजना है, जगह बता दो।कुशवाहा ने कहा कि 100 करोड़ भी दिए जाएं तो भी मैं नहीं बिक सकता। कांग्रेस ने मुझ जैसे जमीन से जुड़े आदमी को विधायक बनाया। ये भी कम नहीं है।

मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि विधायक कुशवाहा जमीन से जुड़े नेता हैं, वह ईमानदार व्यक्ति हैं और उन्हें खरीदा नहीं जा सकता है। जहां तक मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार की बात है तो वह गिरने वाली नहीं है। वह 5 साल और उससे भी आगे चलती रहेगी।

About The Author