एमपी की रेत के 38 ट्रक यूपी में जप्त

sand truk

छतरपुर। उत्तर प्रदेश के जिला प्रशासन ने मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे रेत के ट्रकों को ओवरलोड होने के कारण 38 ट्रक और रेत जप्त कर ली है।

बांदा जिले के गिरवा से रेत यूपी ले जाई जा रही थी बांदा जिले के खनिज परिवहन और पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार की शाम और पूरी रात कार्रवाई करते हुए 38 ट्रक में ज्यादा मात्रा में रेत लदी होने के कारण ट्रक सहित रेत को जप्त कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार छतरपुर जिले की सिंगारपुर रेत खदान से अवैध उत्खनन कर सीमा से अधिक मात्रा में रेत यू पी ले जाए जा रही थी उत्तर प्रदेश पुलिस की इस कार्यवाही से रेत माफिया को गहरा झटका लगा है।

About The Author