लायन उद्योगपति समाजसेवी परविन्द्र सलूजा नहीं रहे

100

भोपाल। लायन उद्योगपति समाजसेवी पंजाबी बाग निवासी श्री परविन्द्र सिंह सलूजा का 12 अप्रैल को दुखद निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सुभाष नगर विश्रामघाट पर किया गया। इसके पूर्व समाज के गणमाण्य बुद्धजीवियों ने गुरूद्वारा पहूंचकर अरदास देते हुए नम आँखों से श्रद्धासुमन अर्पित कर विदा किया।

सलूजा लायन के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी उनका योगदान रहा है। जनसंवेदना परिवार ने दुखद निधन पर श्रद्धाजंलि अर्पित कर दुख की इस घड़ी में ईश्वर से उनके परिवार पर आये संकट को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। अन्तयेष्ठी में औद्योगिक जगत के डी.के.कोहली, मुकेश सचदेव, पी.एस.आनंद समेत कई लोग मौजूद थे।
आर.एस.अग्रवाल
9826013975

About The Author