राधेश्याम के राइट्स 3.5 मिलियन डॉलर में बिके

Radheshyam

नई दिल्ली। प्रभास अपनी अगली फिल्म राधेश्याम से लवर बॉय वाली इमेज में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास की फिल्म के ओवरसीज राइट्स करीब 3.5 मिलियन डॉलर बिके हैं।

महामारी के दौर में भी प्रभास की इस फिल्म के लिए कई डिस्ट्रीब्यूटर्स थिएटर रिलीज के लिए बड़े अमाउंट के साथ मेकर्स से अप्रोच कर चुके हैं। इसलिए इस अमाउंट के साथ ओवरसीज तक फिल्म की पहुंच सुनिश्चित हो गई है। बात अगर प्रभास के बाकी प्रोजेक्ट्स की करें तो सालार, आदिपुरुष और नाग अश्विन की अनाम फिल्म में नजर आएंगे।

About The Author