बहुत मजा आ रहा है मम्मी बनने में: भारती सिंह

मुंबई। भारती सिंह इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। अपने शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर से सबका मनोरंजन करने वालीं भारती ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी भी सोशल मीडिया पर बड़े ही मजेदार अंदाज में दिया था। अब एक बार फिर भारती ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं।

पिछले दिनों भारती अपने वजन को लेकर चर्चा में थीं। इस फेमस कॉमियन ने पहले से अपना वजन काफी कम कर लिया है। प्रेग्नेंसी की वजह से भारती इन दिनों भले ही अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट से ब्रेक लिए हुए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं।

भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक के बाद एक, अलग-अलग ड्रेस में नजर आ रही हैं। बेहद खूबसूरत हेयर स्टाइल और मेकअप में तैयार होकर बनाए गए इस वीडियो को शेयर कर भारती ने कैप्शन में लिखा है ‘मम्मी बनने वाली हूं.. बहुत मजा आ रहा है मम्मी बनने में’।

भारती का ये वीडियो फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के सेलेब्स को भी पसंद आ रहा है। सभी भारती को बधाई दे रहे हैं। भारती के इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा ‘मेरी क्यूटी आप सुपर क्यूट मॉम लग रही हैं’। इतना ही नहीं एक ने तो लिख दिया कि ‘बधाई आपके ट्विन्स हो मैं चाहती हूं कि एक आप जैसी भारती और हर्ष भइया जैसा हो’।

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया काफी समय से इस वक्त का इंतजार कर रहे थे। खबरों की माने तो अप्रैल 2022 में भारती की डिलेवरी होनी है। भारती ने बताया था कि ‘शुरुआती दिनों में घरवालों ने गुड न्यूज के बारे में किसी को बताने से मना किया था। इसलिए जब 4 महीने कंपलीट हो गए तब हमने प्रेग्नेंसी के बारे में सबको जानकारी दी’।