अनुपम खेर ने किया खुलासा: “मेरी शादी परफेक्ट नहीं, लेकिन सम्मान और भावनाएं जिंदा हैं”

Anupam Kher Kiran Kher relationships

Anupam Kher Kiran Kher relationships

अनुपम खेर की इस ईमानदार बातचीत ने यह साफ कर दिया कि हर रिश्ता परफेक्ट नहीं होता, लेकिन अगर उसमें सम्मान, समझ और साथ निभाने का जज़्बा हो, तो वो रिश्ता खूबसूरत बन जाता है।

बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में अपनी निजी जिंदगी पर खुलकर बात की। खासतौर पर उन्होंने अपनी पत्नी किरण खेर के साथ रिश्ते के उतार-चढ़ाव को ईमानदारी से स्वीकारा।

“मेरी शादी दुनिया की सबसे परफेक्ट शादी नहीं है। मैंने कई बार किरण को ठेस पहुंचाई है, लेकिन हमने हमेशा सम्मान, करुणा और भावनात्मक जुड़ाव को जिंदा रखा है।” – अनुपम खेर

रिश्ते में थकान भी होती है, लेकिन यादें बची रहती हैं
अनुपम खेर ने कहा कि हर रिश्ता समय के साथ थक सकता है, पर अगर उसमें भावनाओं की डोर मजबूत हो, तो वह हमेशा टिकता है। उन्होंने माना कि रिश्तों में आग बुझ सकती है, लेकिन यादें और निभाने का इरादा रिश्ते को जिंदा रखते हैं।

मॉडर्न लव पर भी रखी राय
अनुपम खेर का मानना है कि आज के मॉडर्न रिलेशनशिप्स में “विस्मय और आश्चर्य” की भावना कम होती जा रही है। उनके अनुसार,

“अगर कोई इंसान 30% भी आपके जैसा हो, तो शादी कर लो। बाकी सब चीजें समय के साथ जुड़ती जाती हैं।”

1985 से अब तक: एक साथ सफर
अनुपम खेर और किरण खेर की शादी 1985 में हुई थी। यह दोनों की दूसरी शादी थी। दोनों ने किरण के पहले पति से बेटे सिकंदर खेर की साथ में परवरिश की, जो अब खुद भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं।

About The Author