‘रागिनी-MMS’ से जुडकर काफी उत्सुक है अंतरा

Antara Banerjee

नई दिल्ली। अंतरा बनर्जी ‘रागिनी MMS रिटर्न्‍स सीजन 2’ की टीम में शामिल होने से बेहद रोमांचित हैं। वह इस वेब शो के साथ वह दर्शकों को अपनी विविधता दिखाने के लिए काफी उत्सुक हैं। ‘रागिनी का कहना है कि जब ‘रागिनी MMS रिटर्नस सीजन 2’ का प्रस्ताव मेरे पास आया और मुझसे पूछा गया कि क्या मैं इस तरह के एक बेहतरीन और सशक्त किरदार को निभाना चाहूंगी, तो मैंने इस बारे में दोबारा नहीं सोचा।

दर्शकों को मेरा यह किरदार कितना पसंद आएगा, इसे देखने के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं। यह पर्दे पर मेरे निभाए गए पहले के किरदारों से बिल्कुल अलग है।” जी5 और ऑल्ट बालाजी का यह वेब शो ‘रागिनी MMS’ फ्रैंचाइजी की तीसरी किश्त है और इसकी वापसी एक हॉरर स्टोरी के रूप में ही होने जा रही है।

About The Author