राहुल गांधी का आरोप- 100 सीटों पर धांधली, वरना मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते।

Rahul Gandhi Election Commission

Rahul Gandhi Election Commission

राहुल गांधी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव की करीब 100 सीटों पर धांधली हुई। बोले- अगर 15 सीट पर भी धांधली नहीं होती तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में करीब 100 सीटों पर धांधली हुई है और अगर इनमें से सिर्फ 15 सीट पर भी धांधली नहीं हुई होती, तो नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री नहीं होते।

कर्नाटक का सबूत “एटम बम”
राष्ट्रीय विधिक सम्मेलन में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची में की गई हेरफेर का सबूत उनके पास मौजूद है और यह “एटम बम” जैसा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे यह दिखाएंगे कि लोकसभा चुनाव में धांधली कैसे की गई।

SRK को मिला पहला राष्ट्रीय पुरस्कार, 33 साल के करियर में रचा इतिहास

निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप
राहुल ने कहा कि 2014 से ही उन्हें चुनाव प्रणाली पर संदेह है। उन्होंने निर्वाचन आयोग पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग “वोट चोरी” में शामिल है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब यह सबूत सामने आएगा तो आयोग के पास कहीं छिपने की जगह नहीं बचेगी। वहीं, निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को निराधार और निंदनीय बताया है और कहा कि राहुल गांधी आयोग और उसके कर्मचारियों को धमका रहे हैं।

मैं आग से खेल रहा हूं
राहुल गांधी ने कहा, “कल मेरी बहन ने कहा कि मैं आग से खेल रहा हूं, और मैंने कहा कि हां, मुझे पता है। मैं आग से खेलता रहूंगा। अंत में, मैं भी आग में विलीन हो जाऊंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार ने उन्हें सिखाया है कि कायरों से डरना सबसे कायरतापूर्ण काम है।

भारत ने रूस से तेल खरीदना किया बंद? डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा दावा

कांग्रेस पार्टी की रीढ़ हैं वकील
राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीढ़ वकील हैं। उन्होंने याद दिलाया कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय भी कांग्रेस में कई वकील सबसे आगे थे और संविधान की नींव उन्होंने रखी थी।

मैं राजा नहीं हूं
सम्मेलन के दौरान जब समर्थक नारे लगाने लगे— “देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो”— तो राहुल ने कहा, “मैं राजा नहीं हूं और बनना भी नहीं चाहता। मैं राजा की परिकल्पना के खिलाफ हूं।”

राहुल गांधी का यह बयान भारतीय राजनीति में नई हलचल पैदा कर सकता है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि वे अपने दावों के समर्थन में क्या सबूत पेश करते हैं।

About The Author