याद रहे सावधानी हटी, दुर्घटना घटी!
जैसे की कयास लगाए जा रहे थे कि 3 मई के बाद देश की सरकार कुछ ढील देगी, लोकडाउन में ऐसा ही हुआ है ओर 319 डिस्ट्रिक्ट ग्रीन जोन वाली से लोक डाउन हटाया गया है। ओरांज जोन में भी कुछ ढील दी गई है, फिर भी अभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस ट्रेन हवाई सेवा ओर ऑटो टैक्सी की सेवा पूरे देश में बन्द रहेगी।
ये सब होने में और स्थिति पूरी तरह सामान्य होने में समय लगेगा। फिर भी कुछ चेहल पहल 3 मई से शुरू होगी ऐसा लगता है। तो ऐसे में समाजसेवी और व्यापारी नितिन कालरा ने देश के सभी नागरिकों को कुछ सुझाव ओर नसीहत दी ओर कुछ ज़रूरी बातें भी बताई जिनका ध्यान देश के हर नागरिक को रखना पड़ेगा चाहे वो कर्मचारी हो या व्यापारी।
नितिन कालरा कहते है कि सोशल दिस्तंसिंग का पूरा ध्यान रखे ,जरूरी सुरक्षा जैसे मस्क, ग्लव्स इत्यादि का उपयोग अगले ६ माह तक करते रहे ।ना सिर्फ आप बल्कि आपकी दुकान या दफ्तर में काम करने वाला हर क्रमचारी भी इसका ध्यान रखे। सरकार का सहयोग करे ओर जितना हो सके भीड़ भाड़ से बचे। आपके बच्चे की शादी है या ओर कोई कार्यक्रम तो जब भी सरकार बैंक्वेट हॉल खुलने की अनुमति दे तभी भी जीतने लोग बहुत जरूरी हो सिर्फ उत्नो को ही न्योता दे। ओर खुद भी जहा बहुत जरूरी हो वही जाए आए।
अपने शहर से बाहर भी अगर जाना हो तो सभी सावधानी बरते। सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने का इंतजाम अपने घर दुकान दफ्तर में सभी के लिए करे। आप जिस भी व्यवसाय में है ऐसी उम्मीद ना रखे की एक दम सब काम धंधा चल पड़ेगा ,थोड़ा धीरज रखे क्यू कि कुछ वक़्त लग सकता है सब कुछ सामान्य होने में, कुछ समय बाहर की चाट पकौड़ी से थोड़ा बचे ओर घर का पोष्टिक आहार ही खाए।
प्रतिष्ठित दुकान के व्यंजन खा ले कभी कभी। व्यायाम ओर शारीरिक परिश्रम का विशेष ध्यान रखें इससे शारीरिक वज़न ,इम्यूनिटी,बीपी,सुगर,हार्ट सब ठीक रहेगा। दिन त्योहार पे मंदिर गुरुद्वारा जाए अन्यथा वाहा भी बेवजह भीड़ ना लगाए। सीमित स्टॉक ही मंगाए और बनाए दुकान फैक्ट्री में क्या पता फिर लिकडाउन घोषित ना हो जाए। जितना हो सके उधार का कारोबार ना करे। घर में प्रयाप्त राशन की व्यवस्था रखे और जरूरी दवाएं भी रखे। फर्स्ट एड किट हमेशा घर पे रखे।
अपने खर्चों में थोड़ी नजर रखे, गैर जरूरी खर्च ना करे, इस समय आपको अपनी जमा पूंजी ही काम आयेगी क्यू की ‘कोरोना’ से ये लड़ाई कितनी लंबी चले कोई नहीं कह सकता। इंसान के साथ थोड़ा पशु पक्षी का भी ध्यान रखे क्यू कि वो बेजुबान कुछ बिचारे मांग नहीं सकते किसी से और उन्हें कोई सरकार राशन नई देती, तो रास्ते में कहीं गाय दिख जाए तो कुछ खिला दे जहा पक्षी के लिए दाना डालने की व्यवस्था हो वाहा डाले।
आने वाले निकट भविष्य से बहुत ज्यादा अच्छा होने की उम्मीद ना रखे बस थोड़ा सावधानी रखने से ये मुश्किल समय बीत जाएगा। सिर्फ लॉकडाउन हट रहा है, इसका मतलब ये नहीं कि, कोरोना का खतरा टल गया अभी तो मंज़िल दूर है। शराब के ठेके खोल दिए गए है फ़िर भी आपको थोड़ा संयम बरतना जरूरी है पीने में, ठेके भी जाए तो सावधानी बरते। याद रहे सावधानी हटी दुर्घटना घटी।