दिल्ली से लापता तीन बच्चे नासिक में सलामत, सलमान खान से मिलने निकले

missing children Delhi Salman Khan
दिल्ली के तीन नाबालिग बच्चे सलमान खान से मिलने की चाह में बिना बताए घर से निकले और नासिक में मिले। पुलिस ने सुरक्षित बरामद किया।
दिल्ली के सदर बाजार इलाके से 25 जुलाई को लापता हुए तीन नाबालिग लड़कों को महाराष्ट्र के नासिक रेलवे स्टेशन से मंगलवार को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये बच्चे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से मिलने के इरादे से मुंबई के लिए निकले थे।
इनकी उम्र क्रमश
13, 11 और 9 वर्ष है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, इनकी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से महाराष्ट्र के जालना निवासी एक व्यक्ति वाहिद से दोस्ती हुई थी। वाहिद ने इन बच्चों को बताया कि वह सलमान खान से मिल चुका है और वह उनसे इनकी मुलाकात करवा सकता है।
दिल्ली पुलिस ने नकली ऑटो पार्ट्स रैकेट का भंडाफोड़ किया, 11 गिरफ्तार
इसके बाद बच्चों ने बिना किसी को बताए जालना जाने की योजना बनाई और दिल्ली से ट्रेन पकड़कर निकल पड़े। पुलिस को बच्चों के घर से एक हस्तलिखित नोट मिला, जिसमें जालना के वाहिद से मिलने का ज़िक्र था।
सीसीटीवी फुटेज में तीनों बच्चे अजमेरी गेट की ओर जाते दिखे, जिससे पुलिस को शक हुआ कि वे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से किसी ट्रेन में चढ़े होंगे। रेल मार्गों का विश्लेषण करने पर अनुमान लगा कि वे सचखंड एक्सप्रेस में सवार हुए थे।
दिल्ली पुलिस ने तुरंत रेलवे पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस के साथ समन्वय स्थापित किया। वाहिद के जालना स्थित घर की तलाशी में कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि, एक लड़के के मोबाइल से नासिक में लोकेशन ट्रेस हुई, जिसके आधार पर नासिक स्टेशन पर तीनों लड़कों को ढूंढ निकाला गया।
गाजा हिंसा पर सोनिया गांधी का हमला बोलीं- PM मोदी की चुप्पी राष्ट्रीय शर्म
बच्चों ने पूछताछ में बताया कि जब वाहिद को उनकी तलाश की खबर मिली, तो उसने मिलने से मना कर दिया, और बच्चे योजना बदलकर नासिक स्टेशन पर उतर गए।
ये सभी नाबालिग एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और फिलहाल सुरक्षित हैं। दिल्ली पुलिस उन्हें वापस लाने की प्रक्रिया में लगी हुई है।