भारत में टेस्ला की एंट्री: मुंबई में पहला सुपरचार्जिंग स्टेशन 4 अगस्त से होगा शुरू

Tesla India Launch
Tesla India Launch: टेस्ला 4 अगस्त 2025 से मुंबई में अपना पहला सुपरचार्जिंग स्टेशन शुरू करने जा रही है। जानें चार्जिंग रेट, फीचर्स और Model Y
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की दुनिया में बड़ा बदलाव आने वाला है, क्योंकि दुनिया की अग्रणी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने आधिकारिक तौर पर अपनी भारत में एंट्री का ऐलान कर दिया है। कंपनी 4 अगस्त 2025, सोमवार से मुंबई के वन बीकेसी (One BKC) में अपना पहला सुपरचार्जिंग स्टेशन शुरू करने जा रही है।
दो तरह की चार्जिंग सुविधाएं
इस नए चार्जिंग स्टेशन पर ग्राहकों को दो विकल्प मिलेंगे:
V4 सुपरचार्जिंग स्टॉल्स: 250kW तक की DC फास्ट चार्जिंग सुविधा।
AC डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल्स: 11kW तक की चार्जिंग स्पीड।
स्टेशन पर कुल 4 सुपरचार्जिंग स्टॉल और 4 डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल लगाए गए हैं।
चार्जिंग दरें
DC सुपरचार्जिंग दर: ₹24 प्रति यूनिट।
AC चार्जिंग दर: ₹14 प्रति यूनिट।
कंपनी का दावा है कि Tesla Model Y केवल 15 मिनट की चार्जिंग में लगभग 267 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यानी मुंबई एयरपोर्ट से गेटवे ऑफ इंडिया तक पांच बार आ-जा सकते हैं।
अपटाइम और एडवांस तकनीक
टेस्ला के मुताबिक, उनके सुपरचार्जर्स का अपटाइम 99.95% है, जिससे ग्राहकों को लगभग हर समय चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही, कार में मौजूद स्मार्ट बैटरी प्री-कंडीशनिंग तकनीक चार्जिंग को तेज और बेहतर बनाती है।
दो वोटर आईडी रखना अपराध है, जानें सजा, जुर्माना और रद्द करने की प्रक्रिया।
भारत में विस्तार की योजना
मुंबई का यह पहला स्टेशन है, लेकिन टेस्ला ने भारत में जल्द ही कुल 8 सुपरचार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना बनाई है। आने वाले महीनों में दिल्ली, बेंगलुरु, गुरुग्राम और पुणे जैसे प्रमुख शहरों में भी स्टेशन शुरू किए जाएंगे।
डिज़ाइन स्टूडियो और Model Y की बुकिंग
स्टेशन लॉन्च के साथ ही टेस्ला ने भारत में अपना ऑनलाइन डिज़ाइन स्टूडियो भी शुरू किया है। ग्राहक अपनी पसंद की कार को कस्टमाइज करके ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
फिलहाल, SUV Model Y की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसकी डिलीवरी जुलाई से सितंबर 2025 (Q3) के बीच मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम में की जाएगी।
गोंडा में बोलेरो नहर में गिरी, 11 श्रद्धालुओं की मौत, गांव में छाया मातम।
Tesla ऐप से सभी सेवाएं
ग्राहकों को Tesla मोबाइल ऐप के जरिए:
चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन ढूंढने,
चार्जिंग प्रोग्रेस मॉनिटर करने,
पेमेंट करने और
डिलीवरी की स्थिति ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी।