PM आवास के बाहर पेड़ से टकराकर SUV पलटी, मचा हड़कंप

crime Head

crime

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के अतिविशिष्ट और अति सुरक्षित क्षेत्र जहां प्रधानमंत्री मोदी का निवास स्थान है, वहां सोमवार सुबह कुछ ऐसा हुआ कि सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए। गौरतलब है कि सोमवार तड़के करीब 3.00 बजे प्रधानमंत्री आवास के पास तेज रफ्तार एसयूवी कार पेड़ से टकराने के बाद पलट गई।

इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। दुर्घटना में एसयूवी चालक मामूली रूप से घायल है। दिल्ली पुलिस के अनुसार कार चालक वर्ष 2008 में फर्जी पासपोर्ट पर विदेश गया था।अब भारत वापस लौटा तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

About The Author