स्टॉक मार्केट के कई दिग्गज एक मंच पर

Winners of Pro Advisory championship with Kaushlendra Singh Sengar, CEO & Founder, Advisorymandi.com

संदीप सिंह/नई दिल्ली/गुरुग्राम। स्टॉक मार्केट से जुड़े लोगों को सलाह देने वाले एक्सक्लूसिव पोर्टल एडवाइजरी मंडी डॉटकॉम ने आज ‘प्रो एडवाइजरी चैम्पियनशिप (PAC) सेशन-1’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

यह कार्यक्रम गुरुग्राम स्थित क्राउन प्लाज़ा में आयोजित किया। देश की फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनने के उद्देश्य से और देश की आर्थिक ताकत मजबूत करने में मदद करने के लिए प्रो एडवाइजरी चैम्पियनशिप एक ऐसा फोरम है जो स्टॉक मार्केट एडवाइजर्स के फायदे के लिए बनाया है।

इस आयोजन में स्टॉक मार्केट की प्रमुख एडवाइजरी बॉडीज/कंपनियों और शेयर मार्केट के दिग्गज जानकारों ने भाग लिया है। भाग लेने वाली प्रमुख एडवाइजरी कंपनियों में एंजल ब्रोकिंग, एसीई इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी, एडवाइजरी स्ट्रीट, निर्मल बंग, एसएमसी ग्लोबल, मनसुख सिक्योरिटी, रेलीगेयर, ट्रस्ट लाइन, बोनांज़ा सिक्योरिटी और कई अन्य शामिल थीं। क्राउन प्लाज़ा के शानदार माहौल में यह आयोजन किया, जिसमें देश की फाइनेंशियल इंडस्ट्री के कई जानेमाने लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आगाज़ पूरे आध्यात्मिक माहौल में गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ। उसके बाद सत्र के बारे में एक संक्षिप्त जानकारी दी।

कंपनी के सीईओे और संस्थापक कौशलेंद्र सिंह सेंगर के साथ ही अन्य अतिथियों के संबोधनों ने वहां मौजूद प्रतिभागियों को बेहद प्रभावित किया। देश में निवेश के माहौल में बदलाव के लिए प्रेरित किया। भारतीय अर्थव्यवस्था और उसकी ग्रोथ पर विशेषज्ञों की परिचर्चा का आयोजन भी किया। इसके बाद पुरस्कारों की घोषणा और प्रायोजकों के योगदान के लिए उनका आभार जताया है।

कौशलेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि हम प्रो-एडवाइजरी चैम्पियनशिप सेशन-१ की शानदार शुरुआत करते हुए बेहद खुश हैं। निवेश की दुनिया में यह आयोजन क्रान्तिकारी साबित होगा क्योंकि यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जो स्थानीय या वैश्विक स्तर पर पहले नहीं देखा। आने वाले वर्षाें में इस प्लेटफॉर्म को अमेरिका और यूरोप के वित्तीय बाजारों तक फैलाने का हमारा लक्ष्य है। स्टॉक एडवाजरी के लिए इससे बेहतर माहौल बनेगा। इस तरह के बेहतरीन प्लेटफॉम्र्स शेयर मार्केट में निवेश को लेकर फैली ग़लतफहमियों को दूर करने में सफल होंगे और स्टॉक मार्केट में सभी क्षेत्रों की भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।

About The Author