SP के पूर्व प्रवक्ता गौरव भाटिया BJP में शामिल
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रहे गौरव भाटिया ने दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए है। सुप्रीम कोर्ट में वकील गौरव भाटिया ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले और समाजवादी पार्टी में मचे दंगल के बीच सपा से इस्तीफा दिया था।
गौरव भाटिया की माने तो वह सपा में मचे घमासान से खुश नहीं हैं और वह पार्टी की ऐसी हालत देखकर दुखी हैं। उनके इस्तीफा देने के बाद माना जा रहा था कि वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव तक वह शांत रहे।
भाटिया की भाजपा से बातचीत काफी समय से चल रही थी। अभी यह तय नहीं है कि भाजपा में वह बतौर प्रवक्ता रहेंगे या कुछ और पद पर रहेंगे।
गौरतलब है कि बीजेपी के पास पहले से ही प्रवक्ताओं की अच्छी-खासी फौज है. जिनमें संबित पात्रा, सुधांशु त्रिवेदी, शहनवाज हुसैन हैं। उनके पिता स्वर्गीय वीरेंद्र भाटिया ने पार्टी और सरकार के लिए बहुत योगदान दिया है। मेरे लिए नेता जी (मुलायम) और अखिलेश जी दोनों ही महत्वपूर्ण हैं इसलिए मैंने अपना इस्तीफा दोनों को भेज दिया है।