एक बार खुलने के बाद दोबारा लाॅकडाउन नहीं लगाया

arvind kejriwal CM

नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी में जब-जब, जैसे-जैसे केंद्र सरकार जो चीजें खोलती गई, हमने उन सभी चीजों को उनके साथ-साथ खोलने की कोशिश की। एक जून से केंद्र सरकार ने लाॅकडाउन खोला, हमने भी लाॅकडाउन खोला। लाॅकडाउन को खोलने के 15-20 दिन बाद तक थोड़ी समस्याएं हुई। केस बढ़े, लेकिन हमने दोबारा लाॅकडाउन नहीं लगाया। हमने एक बार निर्णय ले लिया था, क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि कोरोना से बच जाएं और भूखमरी से मर जाएं। हमें दोनों के बीच में संतुलन करना बेहद जरूरी है।

एक तरफ कोरोना को कम करना भी जरूरी है और दूसरी तरफ जिंदगी भी जीनी है। कहीं ऐसा न हो कि काम धंधे के अभाव में लोगों को रोटी खाने को न मिले और लोग भूखमरी से मर जाएं। जब से हमने लाॅकडाउन खोला, उसके बाद पूरे देश में दिल्ली इकलौता शहर है, जहां दोबारा लाॅकडाउन नहीं लगा।

कई राज्यों में दो दिन, शनिवार और रविवार और कई राज्यों में कुछ दिन के लिए दोबारा लाॅकडाउन लगाया गया। हम सभी ने मिल कर कोरोना को इस तरह से नियंत्रित किया कि हमने अपने राज्य में दोबारा लाॅकडाउन लगाने की नौबत नहीं आने दी।

About The Author