अब ऑनलाइन मिल रहा दिल्ली पुलिस से कफ्र्यू पास

नई दिल्ली। कफ्र्यू पास के लिए लोगों को दिल्ली पुलिस के डीसीपी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली पुलिस ने कफ्र्यू पास जारी करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी है। इसके लिए दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर जाकर आप वेरिफिकेशन जैसी अन्य सुविधाओं की तरह कफ्र्यू पास भी ऑनलाइन ही बनवा सकते हैं।

दिल्ली पुलिस ने आम जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की है। अभी तक स्वास्थ्य सेवाओं और खाद्य सामग्री से जुड़े दुकानदारों को कफ्र्यू पास के लिए अपने इलाके के डीसीपी कार्यालय में जाना पड़ रहा था। अब लोग घर बैठकर ही दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर जाकर कफ्र्यू पास के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक के लिए पास जारी कर दिया जाएगा। जरूरी सेवाएं देने वाले लोगों के लिए शनिवार को 2920 कफ्र्यू पास जारी किए गए। पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि आवश्यक सुविधाओं से जुड़े लोगों का काम पर जाना आवश्यक है। इसे देखते ऐसी सेवाओं से जुड़े लोगों को पास देने में पूरी तत्परता बरती जा रही है।

लॉकडाउन के बाद से पुलिस ने बिना कारण घर से बाहर निकलने वाले 3485 लोगों को हिरासत में लिया। यह आंकड़ा शुक्रवार शाम तक का है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 65 डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं 66 डीपी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई में 230 वाहन जब्त किए गए। इसके अलावा धारा-144 का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ भी आईपीसी की धारा- 188 के तहत 82 मामले दर्ज किए गए हैं।