दिल्ली में फिलहाल रात्रि कर्फ्यू की नहीं

coronavirus1

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना से बेहतर होते हालात को देखते हुए अब रात्रि कर्फ्यू लगाए जाने की संभावना नहीं है। सूत्रों के अनुसार कई दिनों से संक्रमण दर कम हो रही है। मामलों में भी कमी आ रही है। इसलिए सरकार फिलहाल कोई नई पाबंदी नहीं लगाएगी। हाईकोर्ट के पूछने पर दिल्ली सरकार ने कहा कि संक्रमण पर काबू पाने के लिए कुछ नई पाबंदियों पर विचार किया जा रहा है। 

अदालत जानना चाहती थी कि क्या सरकार के पास रात या वीकेंड पर कर्फ्यू लगाने की कोई योजना है। दिल्ली सरकार की ओर से बताया गया था कि किसी तरह के कर्फ्यू पर अभी फैसला नहीं हुआ है ,लेकिन इस पर सक्रियता से बात हो रही है।

अगर कोरोना के मामले बढ़ना जारी रहते हैं तो दिल्ली में कुछ पाबंदियां वापस लगाई जा सकती हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस में राज्यों को नाइट कर्फ्यू या वीकेंड पर पाबंदियां लगाने की छूट दी है लेकिन लॉकडाउन लागू करने से पहले अनुमति लेनी होगी।

About The Author