अगले साल गणतंत्र दिवस परेड सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में होगा
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि अगले साल गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में होगा और यह आधुनिक भारत का प्रतीक होगा। इससे पहले दिन में सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के लिए पुरी ने इंडिया गेट पर भूमि पूजन किया।
यह एवेन्यू नॉर्थ और साउथ ब्लॉक से लेकर इंडिया गेट तक होगा। इसमें राजपथ भी शामिल है। नई संसद 65,400 स्क्वायर मीटर में बनाई जाएगी और भव्य कलाकृति से युक्त होगी। इमारत एक तिकोना ढांचा होगा और इसकी ऊंचाई पुरानी इमारत जितनी ही होगी। इसमें एक बड़ा संविधान हॉल, सांसदों के लिए एक लाउन्ज, एक लाइब्रेरी, कई कमेटियों के कमरे, डाइनिंग एरिया जैसे कई कम्पार्टमेंट होंगे। लोकसभा चैम्बर में 888 सदस्यों के बैठने की क्षमता होगी. जबकि राज्यसभा में 384 सीट होंगी।