लोगों का न्याय प्रणाली से विश्वास उठ जाना चिंता का विषय: केजरीवाल

arind kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि देश जहां एक ओर हैदराबाद पशु-चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या के आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने की खुशी मनाई जा रही है वहीं न्याय प्रणाली पर से लोगों का विश्वास उठ जाना भी एक चिंता का विषय है। गौरतलब है कि मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के शुक्रवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए।

सीएम केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ हाल ही में सामने आए बलात्कार के मामलों से लोगों में गुस्सा है, चाहे वह उन्नाव हो या हैदराबाद…इसलिए लोग मुठभेड़ से खुश हैं। लेकिन यह चिंता का विषय भी है, लोगों का अपनी अपराधिक न्याय प्रणाली से विश्वास उठ गया है।

सभी सरकारों को मिलकर कदम उठाना होगा कि कैसे अपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत किया जाए। सीएम केजरीवाल कहा कि सरकार और एजेंसियों को एकसाथ बैठने और अपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने की जरूरत है।

About The Author