धमकी के बाद गौतम गंभीर ने मांगी सुरक्षा

gautam gambhir

नई दिल्ली। भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने डीसीपी शाहदरा को एक पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। दरअसल, गौतम गंभीर ने उस पत्र में कहा कि उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से जान से मारने की धमकी मिल रही है।

गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को यह धमकी लगातार दी जा रही है। उन्होंने निवेदन किया कि इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज किया जाए और मेरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

बता दें कि गौतम गंभीर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में आए। उन्होंने देश के हर मसले पर बेबाक होकर अपनी राय रखी है। गौतम का झुकाव हमेशा राष्ट्रवाद की तरफ ज्यादा रहा। गौतम गंभीर भारतीय सेना और सुरक्षाकर्मियों के लिए भी अपना अहम योगदान करते रहते हैं।

About The Author