जेल भी जाना पड़े तो ना डरे कोई मंत्री: सीएम केजरीवाल
नई दिल्ली। AAP पार्टी संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से कहा कि जेल भी जाना तो डरना मत। केजरीवाल ने कहा कि ‘अन्ना जी कहा करते थे अच्छे काम के लिए जनता की भलाई के लिए अगर जेल हो जाए तो वह भूषण है, इसलिए मैंने दोनों से कहा कि अगर जेल भी जाना पड़े तो डरना मत।
मनीष और सत्येंद्र जनता के लिए काम कर रहे हैं। उनका कोई बाल भी बांका नही कर सकता।’ केजरीवाल राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव और एमसीडी चुनाव के लिए राजौरी गार्डन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने शिक्षा माफिया को खत्म किया तो बीजेपी वालों ने सीबीआई से कहकर तीन केस करवा दिए। मनीष कभी भी गिरफ्तार हो सकता है।
सत्येंद्र जैन ने दवा माफिया दिल्ली से खत्म किया तो बीजेपी वालों ने उस पर चार केस सीबीआई से करवा दिए। केजरीवाल ने मीडिया से भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह मीडिया वाले चुनाव के समय बस केजरीवाल के पीछे पड़ जाते हैं। उनको एमसीडी नजर नही आती। गौरतलब है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की सीबीआई अलग-अलग मामले में जांच कर रही है।