EC केजरीवाल पर करे कार्रवाई- BJP

parveen kapoor bjp

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर एवं मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली की जनता के लिए निगम चुनावों में अरविन्द केजरीवाल एवं भाजपा के विजेन्द्र गुप्ता के बीच चुनने संबंधी लगाये होर्डिंग एवं पोस्टरों की कड़ी भत्र्सना की है।

दिल्ली भाजपा नेताओं ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने २०१३ के चुनाव में भी इसी तरह केजरीवाल एवं एक अन्य भाजपा नेता के बीच चुनने संबंधी तो २०१५ में झूठी लीड सर्वे के पोस्टर दिल्ली की सड़कों पर लगवाकर जनता को भ्रमित किया था।

भाजपा नेताओं ने कहा कि दिल्ली राज्य चुनाव आयोग को सड़कों पर लगाये होर्डिंग एवं पोस्टर को सोशल मीडिया पर चलाये जा रहे अभियान जिस पर जारीकर्ता का कोई नाम नहीं है पर स्वतः संज्ञान लेकर पुलिस को इस भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ जांच के आदेश देने चाहिये।

About The Author