दिल्ली में स्मृति ईरानी करेगी ३३वें इंडिया कारपेट एक्ससपो का उद्घाटन

0

नई दिल्ली। कारपेट निर्यात संवर्धन परिषद नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के हॉल नम्बर 11 , 12  और 12 ए में 27 मार्च से लेकर 30  मार्च, 2017  तक 33 वें इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन करेगी, जो हस्तनिर्मित कालीनों और अन्य फ्लोर कवरिंग्स की प्राप्ति का एक अहम प्लेटफॉर्म है। एशिया के सबसे बड़े हस्तनिर्मित कालीन मेलों में शुमार किए जाने वाले इंडिया कारपेट एक्सपो का उद्घाटन 27 मार्च, 2017  को केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा, वस्त्र सचिव श्रीमती रश्मि वर्मा और व्यापार एवं मीडिया जगत के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

इस एक्सपो के आयोजन का उद्देश्य भारतीय हस्तनिर्मित कालीनों और अन्य फ्लोर कवरिंग्स की सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ उनके निर्माताओं के बुनाई कौशल को भी इसमें आने वाले विदेशी कालीन खरीदारों के बीच बढ़ावा देना है। यह एक्सपो अंतरराष्ट्रीय कालीन खरीदारों, खरीदारी करने वाले घरानों, क्रय एजेंटों एवं वास्तुकारों के लिए आदर्श प्लेटफॉर्म है।

दरअसल, इस मेले में उन्हें भारतीय कालीन निर्माताओं एवं निर्यातकों से मिलने एवं दीर्घकालिक कारोबारी संबंध स्थापित करने में मदद मिलेगी। यह सर्वोत्तम हस्तनिर्मित कालीनों, गलीचों एवं अन्य फ्लोर कवरिंग्स को एक ही छत के नीचे हासिल करने के लिहाज से खरीदारों के लिए एक अनूठा प्लेटफॉर्म है। इस एक्सपो ने दुनिया भर के कालीन खरीदारों के लिए खुद को एक लोकप्रिय सोर्सिंग प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *