दिल्ली में CM वीरभद्र का 6 करोड़ का फार्महाउस सील
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का दिल्ली के मेहरौली स्थित फार्म हाउस सील कर दिया है। ईडी ने इसे मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जब्त किया है। यह फार्म हाउस सीएम के बेटे के नाम से खरीदा गया था। इसकी खरीद में 5.41 करोड़ की नकद इस्तेमाल की गई थी और १.20 करोड़ रु की रजिस्ट्री की गई थी।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और बेटी की कंपनी के नाम दिल्ली के महरौली में खरीदा गया 6 करोड़ से अधिक का फार्म हाउस सीबीआई जांच के दायरे में था। 2011 में खरीदे गए इस फार्म के लिए लगभग ५.30 करोड़ रु नकद दिए थे। बेचने वाले व्यक्ति ने खुद आयकर विभाग को दिए बयान में इसका खुलासा किया है। बयान की यह प्रति सीबीआई के पास मौजूद है।
महरौली के डेरा मंडी गांव के लिंगायस सोसाइटी में मैपल डेस्टीनेशन एंड ड्रीमलैंड प्राइवेट लिमिटेड ने अगस्त 2011 में एक फार्म हाउस खरीदा था। यह कंपनी वीरभद्र सिंह के बेटे और बेटी के नाम है लेकिन फर्म सिर्फ कागजों पर है। फार्म हाउस बेचने वाले पिचेश्वर गड्डे ने बताया था कि नकद रकम वीरभद्र सिंह के करीबी वकामुल्ला चंद्रशेखर ने दिए थे। पूर्व में भी इस फार्म हाउस की बिक्री के दौरान काले धन का इस्तेमाल किया था।