दिल्ली मेट्रो में टोकन का काम करेंगे डेबिट और क्रेडिट कार्ड

pink-line-metro

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए आपका डेबिट, क्रेडिट कार्ड के अलावा आपका स्मार्ट मोबाइल फोन ही आपका टिकट होगा। मेट्रो के सभी 285 मेट्रो स्टेशन पर मोबाइल से क्यूआर कोड या डेबिट क्रेडिट कार्ड स्कैन करके आपको प्रवेश मिल सकेगा। दिल्ली मेट्रो ने सभी तीनों चरणों के नेटवर्क पर ओपन लूप टिकटिंग के लिए निविदा जारी की है। इससे मेट्रो की खर्चे में कमी आएगी।

साथ ही स्टेशन पर व्यस्त समय में स्मार्ट कार्ड व टोकन के लिए लगने वाली लंबी कतार भी खत्म होंगी। मेट्रो ने इच्छुक कंपनियों को क्यूआर कोड, ईएमवी (यूरोपे, वीजा, मास्टरकार्ड) के अलावा रूपे डेबिट, क्रेडिट कार्ड आधारित अकाउंट बेस्ड टिकटिंग के लिए आवेदन मांगें हैं।

यह आवेदन सिर्फ किसी एक लाइन या एक चरण के नेटवर्क के लिए नहीं बल्कि तीनों चरणों में अब तक बने 389 किलोमीटर स्टेशन के लिए मांगें गए हैं। वर्तमान में यह सुविधा सिर्फ एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर लागू है। हालांकि, वहा पर भी सिर्फ रूपे आधारित डेबिट व क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है।
मेट्रो निविदा के मुताबिक इच्छुक कंपनियां न सिर्फ टिकटिंग की सुविधा उपलब्ध कराएंगी। बल्कि, ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम के रखरखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी भी उनकी होगी। नई टिकटिंग व्यवस्था से पैसे सीधे यात्री के अकाउंट से कटेंगे। उसके लिए उन्हें अलग से स्मार्ट कार्ड या टोकन खरीदने की जरूरत भी खत्म हो जाएगी। यह कब तक लागू होगा यह कंपनियों की ओर से आने वाले प्रस्ताव पर निर्भर करेगा।

मेट्रो की कोशिश है कि यह सुविधा इसी साल के भीतर शुरू की जाए। एयरपोर्ट मेट्रो लाइन पर डेबिट व क्रेडिट कार्ड से सीधे भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। मगर अभी यह सुविधा सिर्फ उन कार्ड पर है जो कि रूपे आधारित कार्ड हैं। अगर मास्टर, वीजा या यूरोपे आधारित कार्ड है तो उससे सीधे किराये का भुगतान नहीं कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो अब अब इन तीनों कंपनियों को भी इससे जोड़ना चाहती है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका फायदा मिल सके।