नाराज ए.के.वालिया ने की इस्तीफे की पेशकश

Congress

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ए.के.वालिया ने पार्टी को इस्तीफ़े की पेशकश की। बताया जा रहा है कि वह टिकट वितरण से नाराज़ हैं। वालिया का आरोप है कि ज़मीनी कार्यकर्ता की अनदेखी की गई है। वालिया ने कहा कि एक ऐसे कैंडिडेट को टिकट दी गई है जिसने पहले पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़कर उसको हरवाया। हमारे कैंडिडेट की टिकट काट दी गई है।

कुछ ऐसे लोग हैं जिनका पार्टी से लेना देना नहीं लेकिन ये अपनी मौजूदगी रखते हैं। कल या परसों मुझे बताया कि आपकी सब सीट ओके हैं। फिर रात में टिकट काट दी गई। वहीं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता हारुन यूसुफ भी पार्टी में टिकट वितरण से नाराज हैं।

एके वालिया का कहना है कि कोई सीनियर लीडर सुनने या मिलने को तैयार नहीं है। कुछ लोग कांग्रेस की छवि खराब कर रहे हैं। सोनिया गांधी राहुल गांधी जी इनपर सख्त कार्रवाई करें। वालिया ने कहा कि अगर ये ठीक से टिकट नहीं बाँट सकते तो क्या फायदा।

वालिया ने साफ तौर पर कहा कि वह किसी पार्टी के संपर्क में नहीं हैं। सीनियर लीडर्स से मिलकर बात करेंगे कि अगर ऐसा ही चलने वाला है तो हम फिर अपने बारे में फैसला करेंगे। वालिया का दावा है कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन को रविवार रात एसएमएस से बता दिया है।

उनका आरोप है कि माकन पहले उपलब्ध हो जाते थे अब तो उपलब्ध ही नहीं हैं। ऐसा लगता है वो दिल्ली से बाहर कहीं चले गए हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में इन दिनों एमसीडी चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने पार्टी नेताओं को टिकट वितरण किया है।

About The Author