aap-cong पार्टी के काले कारनामों का BJP ने किया भंडाफोड़

0

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी और पूर्व महापौर सुश्री आरती मेहरा ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के काले कारनामों का भंडाफोड़ दस्तावेज जारी किया। इस दस्तावेज में उन्होंने आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार पर सी.बी.आई. द्वारा शुरू किये गये मामले, प्रशासनिक अनियमितताओं पर शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट, आम आदमी पार्टी के विधायकों, मंत्रियों के व्यभिचारों के रिकार्ड और आम आदमी पार्टी की नाकामियों का उल्लेख है।

विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज जारी पत्रकों में हमने मंत्री सतेन्द्र जैन के हवाला कांड, मुख्यमंत्री की साली के दामाद डॉ. नुकंज अग्रवाल और सतेन्द्र जैन की बेटी की अवैध भर्ती आदि का उल्लेख किया है। आम आदमी पार्टी द्वारा सालगिरह पर १६००० रूपये की भोजन की थाली सर्वे करवा कर जनधन की खुली लूट, गैर कानूनी तरीके से विदेशी हवाई यात्राओं पर करोड़ों की बर्बादी, २१ विधायकों को संसदीय सचिव, २७ विधायकों को समिति अध्यक्ष के पदों पर बैठाकर सुविधाओं की बंदरबांट का भी उल्लेख है। वैधानिक प्रक्रिया का उल्लंघन करके सत्ता का दुरूपयोग करने की जांच के लिए बनाई गई शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट का भी उल्लेख है। शुंगलू कमेटी ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने गैर कानूनी तरीके से वकीलों की फौज बनाई और अयोग्य लोगों को बड़े सरकारी पदों पर बिठाया और सरकारी भवन पर भी पार्टी का कब्जा करवाया।

इस अवसर पर दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने वीआईपी कल्चर से दूर रहने, लाल बत्ती और सरकारी गाड़ी का उपयोग न करने और बिना वेतन के सेवा करने का जनता से वायदा किया था। केजरीवाल की कथनी और करनी में फर्क है जो व्यक्ति सूचिता, पारदर्शिता की बात करता था वह व्यक्ति आज पूर्णतः अनियमितताओं और भ्रष्टाचार में लिप्त है। इतनी ही नहीं आम आदमी पार्टी के कई विधायक यौन शौषण, बलात्कार, जबरन बसूली, हेराफेरी, फर्जी डिग्री और हवाला कांड में आरोपित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *