दिल्ली के राजौरी गार्डन में 44% वोटिंग

Voteing

नई दिल्ली। दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा के उपचुनाव के लिए रविवार को वोटिंग संपन्न हो गई। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार उपचुनाव में लोगों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है। शाम ५.०० बजे तक महज़ ४४ फीसदी ही वोट पड़े जबकि पिछले चुनाव में ७४ फीसदी वोट पड़े थे। यहां से आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने पंजाब से चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था।

राजौरी गार्डन में सुबह सुस्त रफ्तार के साथ विधानसभा के उपचुनाव लिए वोटिंग शुरू हुई। पिछले साढ़े ३ साल में विधानसभा का यहां तीसरा चुनाव है। लोग इस बात से नाराज़ दिखे की यहां से आप विधायक जरनैल सिंह बीच में ही पंजाब चुनाव लड़ने चले गए। लोगों का कहना है कि यहां समस्याओं का अंबार है।

कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार मीनाक्षी चंदीला के ससुर नंगे पैर चलते दिखे। उनका कहना कि बहू के जीतने के बाद ही चप्पल पहनूंगा। वहीं मीनाक्षी चंदीला ने कहा कि उनके ससुर इस इलाके से २ बार विधायक रह चुके हैं और उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद है जनता उन्हें दिल खोलकर वोट दे रही है और उनका जीतना तय है।

वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन भी वोट डालने आये, जीत का दम भरते दिखे। माकन का कहना था कि अब टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच है और कांग्रेस का जीतना तय है।

About The Author