शीला-केजरीवाल को करें गिरफ्तार- BJP

bjp

नई दिल्ली। वाटर टैंकर घोटाले में मामला दर्ज होने के बाद भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की गिरफ्तारी की मांग की है।

उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री कपिल मिश्र ने इस मामले में दोनों के खिलाफ सबूत दिए हैं। सबूतों और बयानों के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करे।

उन्होंने कहा कि जल बोर्ड में वाटर टैंकर घोटाले की जांच कमेटी ने १४ जुलाई २०१५ को अपनी रिपोर्ट दी थी।

बोर्ड को लगभग ४०० करोड़ का नुकसान कांग्रेस सरकार के समय हुआ और आप सरकार ने भी इसको चालू रखा। ४०० करोड़ के घोटाले की फाइल को जानबूझकर मुख्यमंत्री कार्यालय में दबाकर रखा गया।

About The Author