लापता नजीब को मस्जिदों से ऐलान कर ढूंढेगी पुलिस

Delhi police

नई दिल्ली। अब दिल्ली पुलिस ने जेएनयू छात्र नजीब अहमद को लापता हुए २०० से ज्यादा दिन बीतने पर इस मामले में कोई सुराग मिलने की उम्मीद से दिल्ली और पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में मस्जिदों से नजीब के बारे में नियमित तौर पर ऐलान करने को कहा है।

नजीब १४ अक्टूबर की रात को एबीवीपी सदस्यों के साथ उसके हॉस्टल में कथित तौर पर हुए झगड़े के बाद से लापता है। पुलिस ने उसके बारे में किसी भी तरह की सूचना देने के लिए १० लाख रुपये के ईनाम की घोषणा कर रखी है।

नजीब के लापता होने की जांच में अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। दिल्ली पुलिस सूत्रों की माने तो इस मामले पर कई टीमों के काम करने के बावजूद हम कोई भी सुराग पाने में नाकाम रहे।

अब उन्होंने मस्जिदों से मदद मांगी है। जांच अधिकारियों ने चांदनी चौक में फतेहपुरी मस्जिद के इमाम से मुलाकात की और उनसे नमाज के दौरान नजीब के बारे में ऐलान करने का अनुरोध किया।

हमने लोगों से नजीब के बारे में कोई भी सुराग या सूचना साझा करने की अपील करने के लिए कहा। हमने दिल्ली, पड़ोसी इलाकों और उत्तर प्रदेश में बदाउं, बरेली जैसे कुछ शहरों में नियमित तौर पर ऐलान करने का आग्रह किया।

About The Author