दिल्ली AIIMS के डॉक्टर सीखेंगे ताइक्वांडो

AIIMS Delhi

aiims delhi

नई दिल्ली। डॉक्टरों के खिलाफ बढ़ती हसा की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली एम्स के रेजीडेंट डॉक्टर मार्शल आर्ट ताइक्वांडो सीखेंगे। इससे वे ड्यूटी के दौरान होने वाले हमलों से अपना बचाव कर सकेंगे।

करीब १,५०० रेजीडेंट डॉक्टरों को १००-१०० के दल में ६ महीने तक जिमखाना क्लब में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनका प्रशिक्षण १५ मई से शुरू होगा, जो रोज शाम ७ से ८ बजे के बीच चलेगा।

इमरजेंसी और ओपीडी में मरीजों के रिश्तेदारों द्वारा डॉक्टरों पर हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं। दिल्ली एम्स की रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गुर्जर का कहना है कि एम्स के आरडीए ने अस्पताल प्रशासन से आत्मरक्षा की कक्षाएं लगाने का अनुरोध किया था, इसी के आधार पर फैसला लिया है।

About The Author