चिड़ियाघर में नया मेहमान जैकाल

live India Khabar

live India Khabar

नई दिल्ली। गर्मी की छुट्टियों में पर्यटकों को अधिक से अधिक वन्यजीवों को जानने का मौका मिलेगा। चिड़ियाघर की निदेशक रेणु सिंह इसके लिए एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत देश के तमाम चिड़ियाघरों से नए मेहमान लाने की योजना बना रही हैं।

राजधानी के चिड़ियाघर में उदयपुर से दो गोल्डन जैकाल (गीदड़) और सात सांभर हिरण को लाया गया है। आने वाले दिनों में देश के दूसरे चिड़ियाघरों से भी यहां नये मेहमान लाने की योजना है।

रेणु सिंह ने कहा कि एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत वन्यजीवों का आदान-प्रदान किया गया है। दिल्ली चिड़ियाघर को जैकाल की जरूरत भी थी।

About The Author