चांदनी चौक में 40 दुकानें जलकर राख, 100cr के नुकसान का अनुमान 

aag
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती जा रही गर्मी के बीच आग लगने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। दिल्ली के चांदनी चौक में मौजूद कटरा धूलिया कपड़ा मार्केट में देर रात एक दुकान में आग लग गई।
ये आग धीरे-धीरे कपड़ा बाज़ार में फैलती चली गई। आग से 40 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। ये सभी दुकानें जलकर खाक हो गईं। पीडित दुकानदारों का कहना है कि कपड़े के साथ गल्ले में रखे रुपये भी जलकर खाक हो गए हैं।
दुकानदारों ने करीब 100cr रु के नुकसान की आशंका जताई। आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 29 गाड़ियां पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझान में 10 घंटे से भी अधिक का वक्त लगा।
गौरतलब है कि चांदनी चौक की तंग गलियों में आने-जाने को लेकर खासी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

About The Author