चांदनी चौक में आग, क्रेन पर घंटों चढ़ी रहीं अलका

alkalamba aap

नई दिल्ली। दिल्ली के चांदनी चौक में लगी आग के बीच मौके पर पहुंची आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा, लेकिन कुछ ही देर बाद अलका आग पर काबू पाने के लिए आई स्पेशल क्रेन पर चढ़ गईं।

जिसकी वजह से काफी देर तक काम रुका रहा। व्यापारियों के सब्र का बांध जवाब दे गया, अलका ऊपर थीं, नीचे नारेबाजी शुरू हो गई।

मामला बढ़ता देख अलका की नीचे उतरने की हिम्मत नहीं हुई, हालांकि उन्हें नीचे उतारने के लिए बाकायदा एक स्पेशल फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगाई, भारी पुलिस बल तैनात किया, अलका क्रेन से तो नीचे उतरीं, लेकिन फायर ब्रिगेड की जो गाड़ी आग बुझाने गई थी उस पर से नीचे नहीं आईं। दूसरी ओर लगाई गई सीढ़ी हटाई।

फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बैक कराया गया, भारी पुलिस बल अलका लांबा को रिस्क्यू करने के लिए साथ-साथ चलता रहा, प्लानिंग थी कि शीश गंज गुरुद्वारे पर से अलका को पुलिस जिप्सी में बैठाकर ले जाया जाएगा, लेकिन वहां भी अलका नीचे नहीं उतरीं और वहीं पानी से भरी फायर ब्रिगेड की गाड़ी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर दौड़ा दी गई।

इस तरह से अलका लांबा वहां से निकल सकी। लगभग ३ घंटे आग बुझाने में लगे।

फ़ायर ऑफ़िसर ने मुझे लोगों से अपील करने को कहा कि ताकि पैनिक न हो। किसी जानमाल का कोई नुक़सान नहीं हुआ, आग क़ाबू में है। मुझे अपील करते देख भाजपा ने ‘एके’ मुर्दाबाद ‘एल’ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू किए हैं। अपील करने से पहले उन्हें पता नहीं था कि मैं २ घंटों से वहीं खड़ी हूं।

दुख हुआ देखकर कि ऐसे समय में जब भयानक आग को बुझाने में फ़ायर ऑफ़िसर, दिल्ली पुलिस की मदद करनी चाहिए, भाजपा नेताओं ने राजनीति करना चुना, मुर्दाबाद कल कर लेते।

About The Author