कुमार बोले, अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है

kumar vishwas

नई दिल्ली। ८ राज्यों की १० विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजें आ गए है। दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट पर भी बीजेपी-अकाली गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत दर्ज की है। तो वहीं सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर रही, आप उम्मीदवार की जमानत भी जब्त हो गई।

राजस्थान, असम, बांधवगढ़ में हुए उपचुनावों में भी बीजेपी बढ़त बनाती हुई दिख रही है। रुझानों के साथ ही राजनीतिक दलों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गये हैं। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने राजौरी गार्डन में पार्टी की हार पर ट्वीट किया।

विश्वास ने अब्बास ताबिश के एक शेर को शेयर किया- ‘पानी आँख में भर कर लाया जा सकता है, अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है। गौरतलब है कि विश्वास अपनी ही पार्टी को सीख दे रहे थे। पानी आँख में भर कर लाया जा सकता है, अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है।

About The Author