अब होटल 45 दिन में ले सकेंगे प्रमाण
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों के तहत होटलों व गेस्ट हाउस मालिक अब ४५ दिन में प्रमाण पत्र ले सकते है।
यह प्रमाणपत्र नहीं होने की वजह से दिल्ली के होटल मालिकों को विभाग की तरफ से नोटिस जारी किए गए थे।
ऐसे करीब ८०० होटल व गेस्ट हाउस को नोटिस जारी किए थे। मामले में एक प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन से मुलाकात की थी।
जहां ४५ दिन की राहत के आदेश जारी किए गए। दिल्ली सरकार ने होटलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।