देशभर में 7,000 करोड़ रु बैंक धोखाधड़ी में मारे छापे

CBI Delhi

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की तरफ से बैंक धोखाधड़ी को लेकर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। सीबीआई 7,000 करोड़ रु से अधिक के बैंक धोखाधड़ी के 35 मामलों के सिलसिले में देशभर में 169 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ दादर और नगर हवेली में भी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा छापे मारे जा रहे हैं।

About The Author