Petrol Price: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रुपए प्रति लीटर कम होना जरूरी
Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रुपए लीटर तक कम हो सकते हैं। इसके पीछे की वजह है कि सालभर में कच्चे तेल के दाम 15 फीसदी कम हुए है। 10 जुलाई को कच्चा तेल 35 प्रतिशत तक सस्ता हुआ था, लेकिन इस बीच पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई कमी नहीं आई। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आखिरी बार अप्रैल 2022 में पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए थे।
अभी देश के ज्यादातर हिस्से में पेट्रोल 100 रुपए और डीजल 90 रुपए प्रति लीटर से ऊपर है। इस बीच पेट्रोलियम की रिटेल बिजनेस करने वाली तीन सरकारी कंपनियां इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL) का मुनाफा करीब 3 गुना हो गया है।
सबसे बड़ी वजह है कि ये कंपनियां अभी प्रति लीटर करीब 10 रुपए की कमाई कर रही हैं। इस साल 1 लाख करोड़ का मुनाफा कमाएंगी आईओसी, एचपीसीएल बीपीसीएल 1 लाख करोड़ का मुनाफा कमाएंगी। अप्रैल-जून तिमाही में इंडियन ऑयल ने 13,750 रुपए का मुनाफा कमाया।
बीते साल इन्हीं 3 महीनों में 1,992 करोड़ का घाटा हुआ था। आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल का मुनाफा 2023-24 में 1 लाख करोड़ से ऊपर निकलेगा। 2017 से 2022 के बीच इन कंपनियों ने सालाना 60 हजार करोड़ का औसत मुनाफा कमाया था। इनका कुल मुनाफा 2022-23 के 33,000 करोड़ रुपए से तीन गुना हो जाने का अनुमान है।
इस बारे में कोटक महिंद्रा बैंक की सीनियर इकोनॉमिस्ट उपासना भारद्वाज कहती हैं कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल पर फिलहाल करीब 10 रुपए प्रति लीटर कमाई कर रही हैं। इस लिहाज से देखें तो उनके पास इनकी कीमतें कम करने की पर्याप्त गुंजाइश है। ऐसा करने पर अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।