अब paytm पर करा सकेंगे जीवन बीमा

paytm

नई दिल्ली। Online payment प्लेटफॉर्म कंपनी Paytm की सहायक कंपनी पेटीएम इंश्योरेंस ब्रोकिंग ने इंश्योरेंस रेग्यूलेटरी एंड अथॉरिटी ऑफ इंडिया से ब्रोकरेज लाइसेंस हासिल किया गया है। इस लाइसंस से कंपनी को देशभर में लाखों ग्राहकों को इंश्योरेंस प्रॉडक्ट बेचने की अनुमति मिलेगी। इसकी 100 फीसदी सहायक कंपनी PIBPL के जरिए, कंपनी अब टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर, हेल्थ और लाइफ सहित 4 विभिन्न कैटेगरी में इंश्योरेंस प्रॉडक्ट पेश करेगी। पीआईबीपीएल ने पहले ही भारत में 20 अग्रणी इंश्योरेंस कंपनियों के साथ गठबंधन किया है और अगले कुछ हफ्तों में 30 से अधिक कंपनियों के साथ जोड़ा जाएगा।

देशभर में अपने इंश्योरेंस प्रॉडक्ट की बिक्री के लिए कंपनी अपने 1.6 करोड़ के मजबूत मर्चेंट पार्टनर बेस का भी लाफ उठाएगी। पीओएसपी के एक बड़े नेटवर्क का निर्माण करते हुए पीआईबीएल की योजना बड़े पैमाने पर ग्राहकों तक इंश्योरेंस प्रॉडक्ट की उपलब्धता बढ़ाने की है।

कंपनी लाखों मर्चेट्स को आय के अतिरिक्त स्रोत, जो इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स बेचकर वे कमीशन के जरिए प्राप्त कर सकेंगे, देकर उनको सशक्त बनाएगी. कंपनी द्वारा मर्चेंट पार्टनर्स का चुनाव करने की प्रक्रिया जारी है, जिन्हें प्वाइंट ऑफ सेल्स पर्सन्स बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

इस साल कंपनी की योजना ऐसे 2 लाख पीओएसपीएस को जोड़ने की है। पेटीएम के प्रेसिडेंट अमित नैय्यर ने कहा ‎कि इंश्योरेंस ब्रोकिंग में हमारा प्रवेश वित्तीय सेवाओं में हमारी उपस्थिति बढ़ाने और हमारे लाखों ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के कस्टमाइज विकल्प पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इससे हमें हमारे बीमा भागीदारों के एक बड़े समूह से विभिन्न तरह के प्रॉडक्ट्स पेश करने में मदद मिलेगी।

About The Author