अब टैक्सपेयर्स मोबाइल से भर सकेंगे ITR
मुंबई। आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को एक बड़ी राहत दी है। इनकम टैक्स रिटर्न अब पहले की तुलना में आसानी से भरा जा सकेगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा कि इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल का अब मोबाइल एप भी होगा।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नया ई-फाइलिंग पोर्टल और एप के जरिए अब इनकम टैक्स रिटर्न आसानी से भरा जा सकेगा। इस नए पोर्टल के जरिए आइटीआर फार्म , प्री फाइल्ड इनकम टैक्स, सरल इनकम टैक्स भी भरे जा सकेंगे।
इनकम टैक्स विभाग इस समय अपनी नई वेबसाइट पर काम कर रहा है। जिसकी वजह से 1 से 6 जून तक पुराने पोर्टल पर कोई भी लागइन नहीं कर पा रहा है। 7 जून डिपार्टमेंट की तरफ से नए पोर्टल की शुरुआत की जाएगी। इसी दिन मोबाइल एप भी लान्च किया जाएगा।