NEET-PG 2025: देश के 301 शहरों में परीक्षा, शामिल हुए 2.42 लाख अभ्यर्थी

NEET PG 2025
NEET-PG 2025 परीक्षा देशभर के 301 शहरों के 1,052 केंद्रों पर आयोजित। जानें सुरक्षा इंतज़ाम और खास बातें।NEET-PG 2025: देश के 301 शहरों
NEET-PG 2025: देश के 301 शहरों में हुई परीक्षा, शामिल हुए 2.42 लाख अभ्यर्थी
देशभर में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET-PG 2025) में 2,42,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। यह परीक्षा स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा आयोजित की जाती है। परीक्षा एक ही पाली में सुबह आयोजित की गई और देश के 301 शहरों में बने 1,052 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न हुई।
NBEMS के अनुसार
अभ्यर्थियों की संख्या के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी कंप्यूटर आधारित परीक्षा रही। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए इस बार सुरक्षा और निगरानी की विशेष व्यवस्था की गई थी। परीक्षा को पारदर्शी बनाने और अनुचित साधनों के इस्तेमाल को रोकने के लिए देशभर के मेडिकल कॉलेजों और मान्यता प्राप्त अस्पतालों के 2,200 से अधिक संकाय सदस्यों को निगरानी के लिए नियुक्त किया गया।
NEET PG 2025 एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें डाउनलोड स्टेप्स
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा
NBEMS ने परीक्षा को निष्पक्ष और सुरक्षित बनाने के लिए सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों से सहयोग मांगा था। केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल और साइबर सुरक्षा सुनिश्चित की गई। संवेदनशील केंद्रों पर साइबर धोखाधड़ी रोकने के लिए गृह मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) की मदद ली गई। इसके अलावा करीब 300 साइबर कमांडो विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए गए।
रीयल टाइम निगरानी और मोबाइल जैमर
सभी परीक्षा केंद्रों से CCTV कैमरों की लाइव फीड को NBEMS के नियंत्रण कक्ष में लगातार देखा जा रहा था। इसके लिए विशेष रूप से 200 से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए। साथ ही मोबाइल फोन के जरिए नकल की किसी भी संभावना को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त संख्या में मोबाइल सिग्नल जैमर लगाए गए।
अगस्त 2025 से बदलेंगे 6 बड़े नियम | UPI लिमिट, रसोई गैस और हवाई सफर पर होगा असर
वरिष्ठ अधिकारियों की उड़नदस्ता जांच
परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए NBEMS शासी निकाय के सदस्य, मेडिकल कॉलेजों के डीन और निदेशक, तथा वरिष्ठ संकाय सदस्य उड़नदस्ते के रूप में परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करते रहे।
परीक्षा का महत्व
NEET-PG परीक्षा देश के उन लाखों छात्रों के लिए बेहद अहम है जो स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं। इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर देशभर के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में प्रवेश दिए जाएंगे। अभ्यर्थी अब उत्सुकता से परिणामों का इंतजार कर रहे हैं, जो NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।