Meta AI का नया ‘Imagine Me’ फीचर भारत में लॉन्च, WhatsApp और Instagram पर बनाएं तस्वीरें

MetaAI

MetaAI

Meta ने भारत में अपने यूज़र्स के लिए एक दिलचस्प और क्रिएटिव फीचर ‘Imagine Me’ लॉन्च किया है, जो पहले केवल अमेरिका में उपलब्ध था।

अब भारतीय यूज़र्स भी WhatsApp और Instagram के ज़रिए अपनी AI-जनरेटेड तस्वीरें बना सकते हैं। ये फीचर Meta AI चैटबॉट का हिस्सा है, जिसे आप साधारण टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर एक्टिव कर सकते हैं – जैसे “Imagine me in a Ferrari” और AI आपको उस सिचुएशन में दिखाने वाली इमेज क्रिएट कर देगा।

इंडिगो की दिल्ली-इंफाल फ्लाइट में तकनीकी खराबी, एक घंटे हवा में रहने के बाद वापस लौटी दिल्ली

कैसे करता है काम?
यूज़र को शुरुआत में अपने चेहरे की कुछ फोटो अलग-अलग एंगल से Meta AI को भेजनी होती हैं। इसके बाद जब आप कोई प्रॉम्प्ट भेजते हैं, तो AI आपकी विशेषताओं को पहचानकर उस लोकेशन या बैकग्राउंड में एक इमेज तैयार करता है। इन तस्वीरों में हल्का आर्टिफिशियल लुक होता है ताकि ये स्पष्ट रूप से AI-जनरेटेड लगें और कोई उन्हें असली तस्वीर न समझे।

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की डेटिंग कंफर्म? लंदन वीडियो वायरल

प्राइवेसी और उपलब्धता
Meta ने इस फीचर में प्राइवेसी को लेकर भी सख्त नियम बनाए हैं – एक अकाउंट में सिर्फ एक ही चेहरा रजिस्टर किया जा सकता है और किसी और की पहचान या फोटो का इस्तेमाल संभव नहीं है। फिलहाल यह फीचर Android यूज़र्स के लिए जारी किया गया है, जबकि iPhone यूज़र्स को कुछ हफ्ते और इंतज़ार करना होगा। इसके अलावा, यह सुविधा Meta AI की आधिकारिक ऐप पर भी उपलब्ध है।

About The Author