
10 नवंबर को होगी वोटों की गिनती
बिहार में 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. नतीजों से पहले बिहार के मूड का हाल आजतक के एग्जिट पोल में पता चल जाएगा. एग्जिट पोल में संभावित विजेताओं और पराजितों के बारे में एक मोटी तस्वीर जानने को मिल जाएगी. नतीजों की मोटी तस्वीर या खाका इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब यह जानना होता है कि किस ने किस उम्मीदवार और पार्टी को वोट दिया और किसको खारिज कर दिया, तो इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया जोड़ का नाम लोगों के जेहन में सबसे पहले आता है.