दो घंटे तक ठप रहा Whatsapp

Whatsapp

नई दिल्ली। मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप रविवार को तकनीकी खराबी के चलते करीब दो घंटे तक ठप रही। शाम चार बजे समस्या शुरू हुई, जो करीब 5 बजे तक बनी रही। इस दौरान यूजर्स फोटो, वीडियो आदि नहीं भेज पाए।

दुनियाभर के कई देशों में यूजर्स इस समस्या से जूझे। दो घंटे बाद व्हाट्सएप ने सुचारू रूप से काम करना शुरू किया। तब तक यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस ‘रुकावट’ को लेकर मजाकिया मीम एवं मैसेज साझा करने शुरू कर दिए थे। भारत सहित ब्राजील, यूरोप और संयुक्त अरब अमीरात सहित मध्य-पूर्व के अन्य हिस्सों में ट्विटर पर व्हाट्सएपडाउन हैशटैग ट्रेंड करने लगा।

About The Author