IND VS ENG: चोट में भी जड़ा अर्धशतक, क्या ऋषभ पंत बनेंगे टीम इंडिया के अगला कप्तान?

Rishabh Pant injury update
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में फ्रैक्चर के बावजूद शानदार अर्धशतक जड़ा। कोच हेमंग बदानी ने पंत की कप्तानी की क्षमता को लेकर बड़ा बयान दिया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने घायल होने के बावजूद बल्लेबाजी कर सभी को चौंका दिया। पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर होने के बाद भी पंत मैदान में उतरे और 54 रनों की बहादुरी भरी पारी खेली।
Anderson-Tendulkar Trophy: एंडरसन बोले– सचिन के साथ नाम देखना गर्व की बात
इस जुझारूपन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कोच हेमंग बदानी ने पंत को टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान बताया है। बदानी का मानना है कि पंत के भीतर सिर्फ मैच जिताने की नहीं, टीम को लीड करने की भी काबिलियत है।
कोच हेमंग बदानी का बड़ा बयान:
“पंत ने दिखा दिया कि वो सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद लीडर हैं। उन्होंने दर्द में भी टीम के लिए खेला — ये कप्तान बनने की असली पहचान है।”
इंजरी के बावजूद पंत का जज्बा:
पहले दिन अंगूठे में चोट और फ्रैक्चर की खबर
डॉक्टरों ने 6 हफ्ते के आराम की सलाह दी
फिर भी दूसरे दिन मैदान में उतरे
54 रन की जुझारू पारी खेली
मैदान पर पंत की चाल से दर्द साफ नजर आ रहा था
IND vs ENG 4th Test: सीरीज बचाने उतरेगी बदली हुई टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन में होंगे बड़े बदलाव
क्या ऋषभ पंत हैं कप्तान बनने के अगले दावेदार?
हेमंग बदानी के अनुसार, यह पारी केवल रन बनाने की नहीं थी, बल्कि कप्तानी का संदेश देने वाली थी।
पंत ने यह साफ कर दिया कि वो केवल उपकप्तान बनकर नहीं रुकना चाहते, बल्कि टीम इंडिया को लीड करने की तैयारी में हैं।