स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की सुरक्षा जांच में 100 से अधिक स्थानों पर खामियां

Independence Day 2025 security in Delhi

Independence Day 2025 security in Delhi

दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले विशेष जांच अभियान चलाया और राजधानी के 100 से अधिक स्थानों पर सुरक्षा में खामियां पाई गईं। CCTV से लेकर होटलों तक चूक मिली।

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने राजधानी के होटलों, रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और बस अड्डों पर सुरक्षा जांच अभियान चलाया। इस दौरान शहर में 100 से ज्यादा जगहों पर सुरक्षा में खामियां पाई गईं।

सूत्रों के अनुसार
विशेष प्रकोष्ठ (Special Cell) की कई टीमों ने 5 दिन तक लगातार जांच अभियान चलाया।
जिन इलाकों में सबसे ज्यादा चूक पाई गई, वे हैं:

कांग्रेस ने पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ के विदाई समारोह की मांग की

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: 16 स्थान

पूर्वी दिल्ली: 13 स्थान

शाहदरा व उत्तरी दिल्ली: 12-12 स्थान

मध्य दिल्ली: 11

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली: 10

दक्षिण दिल्ली: 9

मेट्रो सिटी: 8

रोहिणी: 7

द्वारका: 6

कहां मिली सुरक्षा खामियां

खराब पड़े CCTV कैमरे

होटल और पार्किंग की निगरानी में कमी

रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के पास लापरवाही

बस स्टैंड के पास सुरक्षा उपायों की कमी

एक अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक ज़िले के डीसीपी को रिपोर्ट भेजी जाएगी, ताकि स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी सुरक्षा उपाय पूरी तरह दुरुस्त किए जा सकें।

अमित शाह ने ‘National Cooperative Policy 2025’ लॉन्च की हर गांव में सहकारी संस्था का लक्ष्य

About The Author