खेलमंत्री यशोधरा ने लिया फिटनेस टेनिंग सेंटर का जायजा

Fitness Tranior with Sport's Minister (1)

भोपाल। टी.टी. नगर स्टेडियम में खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों को आधुनिक उपकरणों के माध्यम से हाॅलिस्टिक फिटनेस एक्सपर्ट सुश्री वैस्ना जैकब द्वारा आज दूसरे दिन भी फिटनेस की टेनिंग दी गई। खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने फिटनेस टेनिंग सेंटर पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने सुश्री वैस्ना जैकब से चर्चा कर खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से टेनिंग के संबंध में जानकारी हासिल की।

सुश्री जैकब ने आज दो सत्रों में खेल विशेष के अंतर्गत प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को पाॅवर प्लेट बायबे्रशन टेक्नालाॅजी का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। सुश्री जैकब द्वारा उपकरणो के माध्यम से शारीरिक व्यायाम और अभ्यास के जरिए कम समय में फिटनेस बनाए रखने की टेनिंग दी गई। खेलमंत्री की पहल पर सुश्री जैकब ने जिला खेल अधिकारियों को भी फिटनेस की टेनिंग दी और उन्हें फिट रहने के गुर सिखाए।

About The Author