हार्दिक बन सकते है टीम इंडिया के अगले कप्तान

sunil

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आईपीएल के पहले ही सत्र में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की जमकर सराहना की है। गावस्कर ने कहा कि पंड्या भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान बनेंगे क्योंकि उनमें नेतृत्व क्षमता है। जिस प्रकार उन्होंने एक नई टीम को जीत दिलायी है जिसके बारे में किसी ने भी सोचा नहीं था वह अहम है।

हार्दिक ने एक खिलाड़ी और कप्तान दोनों ही भूमिकाओं में अपने को साबित किया है। गावस्कर का मानना है कि हार्दिक ने टीम का शानदार नेतृत्व कर सभी को गलत साबित किया है। साथ ही कहा कि पंड्या ने जिस तरह टीम की कमान संभाली और खिलाड़ियों को एक टीम के तौर पर जोड़ने का काम किया।

इससे यह पता चलता है कि उनमें बेहतर कप्तान बनने की क्षमताएं हैं। ऐसे में वह राष्ट्रीय स्तर पर यही जिम्मेदारी निभा सकते हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हार्दिक ही अगले कप्तान होंगे पर चयन समिति को उनके नाम पर भी विचार करना चाहिये।
हार्दिक ने चोट के बाद आईपीएल 2022 से ही क्रिकेट मैदान में वापसी की थी।

ऐसे में इस बात पर सबकी नजर थी कि वो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं। हार्दिक ने तमाम आशंकाओं को दरकिनार करते हुए लीग में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 15 मैच में 30 ओवर से अधिक फेंके और 8 विकेट भी झटके। उन्होंने रॉयल्स के खिलाफ फाइनल में गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया।

About The Author